बस्ती

आजादी के 78 साल : गांव तक नहीं है सड़क, शव को रास्ते में उतारकर चली गई एंबुलेंस, चारपाई से ले गए घर

आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन, यूपी का एक गांव ऐसा है जहां जाने के लिए अबतक सड़क नहीं है। गांव तक जो रास्ता जाता है वह कच्ची पगडंडियों से होकर गुजरता है। उन पगडंडियों पर बाइक तक सही से नहीं चल पाती। कोई बड़ा वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता।

less than 1 minute read
Sep 21, 2025
गांव तक जाने के लिए है सिर्फ पगडंडी, PC- X

बस्ती। आज़ादी के 78 साल बाद भी अगर किसी गांव में जाने के लिए सड़क न हो, तो इसे विकास कहें या विफलता? उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर ब्लॉक का करणपुर गांव इन दिनों चर्चा में है। यहां की तस्वीरें और वीडियो सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं।

गांव की 42 वर्षीय महिला मालती निषाद की इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। परिजन करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर शव को एंबुलेंस से गांव तक तो ले आए, लेकिन गांव के बाहर ही रुकना पड़ा। कारण, गांव तक जाने वाली सड़क ही नहीं है। मजबूर होकर परिजनों ने चारपाई का सहारा लिया और शव को कंधों पर रखकर घर तक पहुंचे।

ये भी पढ़ें

यूपी PCS अफसर बोली, ‘एक महीने तक रील लाइक शेयर करो…टॉप फैन बनो फिर मैं मिलूंगी’

एंबुलेंस गांव के बाहर छोड़ गई शव

करणपुर गांव तक पहुंचने का रास्ता कच्चा और बेहद खराब है। संकरा होने की वजह से उस पर बाइक भी ठीक से नहीं चल पाती। एंबुलेंस चालक ने शव को गांव के बाहर ही उतार दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव को चारपाई पर डालकर घर ले गए।

अफसरों की अनदेखी, ग्रामीणों की नाराज़गी

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई सालों से अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रोज़मर्रा की दिक्कतों के साथ, दुख की घड़ी में भी उन्हें ऐसी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने इसे "विकास के वादों की असलियत" बताया।

बीडीओ का दावा- जल्द बनेगा रास्ता

इस पूरे मामले पर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) विनोद सिंह ने कहा कि गांव में सड़क न होने की जानकारी नहीं थी। अब मामला संज्ञान में आया है, जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें

प्यार में एक और लड़की की गई जान, ब्वायफ्रेंड का मोबाइल देखना पड़ा भारी, हत्या कर सूटकेस में भरा शव

Published on:
21 Sept 2025 07:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर