बस्ती

बैंक अधिकारियों का अपहरण, UPI से साथियों से डलवाते रहे रुपए…एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। परसरामपुर, वाल्टरगंज और दुबौलिया पुलिस ने स्वाट टीम, एसओजी टीम और सर्विलांस सेल के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।

2 min read
Jun 24, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, बैंककर्मियों के अपहरण में थे शामिल

बस्ती से हैरान करने वाली खबर है। यहां परशुरामपुर के जीतीपुर बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक व सह प्रबंधक को बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट करने वाले 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने अलग-अलग दो मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या जाते वक्त बदमाशों ने बैंक अधिकारियों का किया अपहरण

जानकारी के मुताबिक शनिवार को बैंक का काम निपटाकर अपने घर अयोध्या के साकेतपुरी जा रहे प्रबंधक रवि तिवारी व सह प्रबंधक का बदमाशों ने श्रंगीनारी के पास अपहरण कर लिया था। रविवार को दोपहर डेढ़ बजे उन्हें सूनसान जगह पर ले जाकर छोड़े था। बदमाशों ने मार-पीटकर ब्रांच मैनेजर से उनके कई सहकर्मियों से फोन करवाकर UPI के जरिए रुपये भी मांगे थे। घटना में दो अन्य बदमाशों का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

सूचना मिलते ही सवा घंटे भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार

एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइंस प्रेक्षागृह में खुलासा करते हुए बताया कि थाना परशुरामपुर, वाल्टरगंज व दुबौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वाट, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में 25-25 हजार रुपये के इनामी दोनों बदमाशों को सवा घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

दोनों बदमाशों से अलग अलग जगह हुई मुठभेड़

मुख्य आरोपी गौतम सिंह निवासी तावेपुर थाना छपिया, जनपद गोण्डा को थाना परशुरामपुर के हैदराबाद के पास दोपहर 12.27 बजे मुठभेड़ में पकड़ा गया। उससे मिली सूचना के आधार पर छावनी थानाक्षेत्र के नगरा बदली निवासी अनुज प्रताप उर्फ मुरारी सिंह को थाना दुबौलिया के सरवरपुर से दोपहर 01.45 बजे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। SP ने बताया कि घेरेबंदी के दौरान दोनों बदमाशों ने फायरिंग की , जवाबी कारवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है जिन्हें एडमिट कराया गया है।

इन चीजों की हुई बरामदगी, दोनो बदमाश है हिस्ट्रीशीटर

दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त एक-एक बाइक, दो तमंचा, लूट-फिरौती के साढ़े 10 हजार रुपये बरामद किए गए। मुख्य आरोपी गौतम गोंडा जिले के छपिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पैकोलिया, छावनी थाने में भी लूट, आर्म्स एक्ट आदि के आठ केस दर्ज हैं। जबकि दूसरे बदमाश के खिलाफ भी दो केस दर्ज है।

Published on:
24 Jun 2025 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर