ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips: पोल्यूशन का सीधा असर आपकी खूबसूरती पर पड़ता है, आज ही ट्राई करें ये 4 जोरदार होममेड स्क्रब

Beauty Tips: इन दिनों बढ़ती पोल्यूशन ने न केवल चेहरे की रंगत को फीका किया है बल्कि हमारी त्वचा पर भी असर डाला है। इसलिए छुपी हुई रंगत को निखारने के लिए आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे।

3 min read
Dec 01, 2024
Beauty Tips

Beauty Tips: आजकल पोल्यूशन इतना हानिकारक बनता जा रहा है जिससे स्किन की कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जैसे स्किन डलनेस और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं। सबसे ज्यादा हमारी त्वचा को ही सबसे पहले नुकसान पहुंचता है। पोल्यूशन के कारण त्वचा की जो चमक होती है, वह चली जाती है। त्वचा में रुखापन आने से त्वचा का प्राकृतिक ग्लो चला जाता है। लेकिन चिंता न करें, इसका समाधान सस्ते घरेलू नुस्खों से किया जा सकता है, जिससे आपको नेचुरल ग्लो घर पर ही मिल सकता है। पोल्यूशन के कारण डस्ट हमारी स्किन में जमा हो जाती है, जिससे एक परत चढ़ जाती है। इसलिए इसको हटाने के लिए 4 असरदार घरेलू नुस्खे इस लेख में बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन को चमका सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Eyebrow Threading: आइब्रो थ्रेडिंग कराने के बाद होने लगती है स्किन रेडनेस और पिम्पल्स, तो अपनाएं ये ट्रिक्स

कॉफी स्क्रब (Coffee scrub)

Powerful homemade scrubs for radiant skin

2 चमच कॉफी पाउडर, 1 चमच शक्कर, 1 चमच शहद, 1 चमच नारियल तेल। सभी सामग्री को एक बाउल में लेकर अच्छे से मिला लें और एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस बने हुए मिश्रण को चेहरे और शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। करीब 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

लाभ: कॉफी स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड सेल्स की परत हट जाती है और त्वचा चमकदार बनती है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं।

मूंग दाल होममेड स्क्रब (Moong Dal Homemade Scrub)

Say goodbye to pollution’s effects on your skin with moong dal

पहले सभी सामग्री को एक बाउल में ले लें, जैसे 2 चमच मूंग दाल पाउडर, 1 चमच दही, 1/2 चमच हल्दी, और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर बने हुए मिश्रण को अपने चेहरे और शरीर पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
लाभ: मूंग दाल स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और इसे मुलायम बनाता है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाते हैं। यह स्किन टोन को भी हल्का करता है।

ओलिव ऑयल होममेड ग्लोइंग स्क्रब (Olive Oil Homemade Glowing Scrub)

Revitalize your skin naturally with Olive Oil scrubs

एक बर्तन में 2 चमच जैतून का तेल (Olive Oil), 1 चमच शहद, 1 चमच शक्कर डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब हल्के हाथों से इसे पूरी बॉडी पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर करीब 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

लाभ: जैतून का तेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा मुलायम और शाइनिंग बनती है। शहद भी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और शक्कर त्वचा को एक्सफोलिएट करती है। यह स्किन को रिवाइटलाइज करता है और प्राकृतिक निखार लाता है।

चावल का आटा स्क्रब (Rice flour scrub)

Boost your beauty routine with these 4 effective homemade scrubs

2 चमच चावल का आटा और 1 चमच दूध या पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे और शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
लाभ: चावल का आटा त्वचा को मुलायम बनाता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन टोन को ग्लोइंग बनाता है।

सक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Kacche aalu on face: कच्चे आलू के रस से त्वचा के दाग-धब्बे और झुर्रियों से निजात पाए, और भी है अनेकों फायदे

Also Read
View All

अगली खबर