ब्यूटी टिप्स

Bharti Singh ने खोला अपने बालों की खूबसूरती का राज, कभी नहीं लगाई केमिकल हेयर डाई, घर पर आजमाती हैं ये देसी नुस्खा

Bharti Singh: अगर आप भी केमिकल हेयर डाई से दूर रहना चाहते हैं और बालों में नैचुरल ग्लो और मजबूती चाहते हैं, तो भारती सिंह की तरह घर पर बनी देसी मेहंदी आजमा सकते हैं। ये नुस्खा न सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत बनाएगा, बल्कि लंबे समय तक बालों की सेहत भी बरकरार रखेगा।

3 min read
Jun 29, 2025
Bharti Singh revealed secret of Hair beauty फोटो सोर्स – bharti.laughterqueen/Instagram

Bharti Singh Hair Care Tips: भारती सिंह, जो अपनी हंसी और मजाक के लिए मशहूर हैं, साथ ही अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हेल्दी और चमकदार बालों का राज बताया और कहा कि उन्होंने कभी भी केमिकल हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय, वह घर पर बनी देसी मेहंदी का उपयोग करती हैं, जो उनके बालों को न केवल रंग देती है, बल्कि उन्हें प्राकृतिक रूप से चमकदार और मजबूत भी बनाती है।बहुत से लोग मेहंदी को सिर्फ हेयर डाई समझते हैं, लेकिन असल में यह एक नेचुरल कंडीशनर भी है। इससे बाल मुलायम, चमकदार और सुलझे हुए रहते हैं। आइए जानते हैं, देसी मेहंदी लगाने के और क्या-क्या फायदे होते हैं।

ये भी पढ़ें

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बाल झड़ना हो गया है ज्यादा? अपनाएं ये आसान हेयर केयर टिप्स

जानिए भारती सिंह का देसी मेहंदी बनाने का तरीका

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में भारती सिंह ने अपने खूबसूरत बालों का राज साझा किया। भारती कहती हैं, "मैंने कभी भी बालों पर केमिकल कलर नहीं कराया। पंजाब में बचपन से ही मेहंदी लगाई जाती रही है और आज भी वही परंपरा निभा रही हूं। हमारे घर में लोहे की कढ़ाही है, जिसमें रातभर मेहंदी भिगोकर, अगले दिन उसे बालों पर लगाया जाता है। यही मेरी सुंदरता का असली राज है।"

भारती ने देसी मेहंदी नुस्खे को किया शेयर

भारती ने अपने देसी मेहंदी नुस्खे को भी शेयर किया। उनके अनुसार, मेहंदी पाउडर को रातभर पानी में भिगोया जाता है, और खास बात यह है कि इस पानी में पहले चाय पत्ती उबाली जाती है ताकि रंग को गहराई मिले। इस मिश्रण में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक अंडे का सफेद हिस्सा भी मिलाया जाता है। तैयार पेस्ट को पूरी रात छोड़ दिया जाता है और अगली सुबह बालों पर लगाया जाता है। इस प्रक्रिया से बालों को न केवल प्राकृतिक रंग मिलता है, बल्कि उन्हें गहराई से पोषण भी मिलता है और बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार बनते हैं।

बालों के लिए मेहंदी के फायदे

बालों को नेचुरली रंगे, बिना किसी नुकसान के

मेहंदी में मौजूद 'लॉसोन' नाम का एक प्राकृतिक रंग होता है, जो बालों पर हल्का लाल-भूरा रंग चढ़ाता है। यह केमिकल डाई की तरह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि बाहर से रंग देता है। इससे बाल मजबूत रहते हैं और टूटने का खतरा भी कम होता है।

स्कैल्प की सेहत सुधारे, डैंड्रफ और इचिंग से राहत

मेहंदी में एंटीमाइक्रोबियल और एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो स्कैल्प की अतिरिक्त ऑयल प्रॉब्लम को कंट्रोल करते हैं। इसके इस्तेमाल से सिर में होने वाली खुजली, जलन और डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है।

बालों का गिरना करें कम

जब स्कैल्प हेल्दी रहता है तो बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं। मेहंदी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारती है, जिससे बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचता है। इससे बाल झड़ना कम होता है और नए बाल आने में मदद मिलती है।

बालों को कंडीशन करे और नेचुरल चमक दे

मेहंदी सिर्फ रंग ही नहीं देती बल्कि बालों को सॉफ्ट, शाइनी और फ्रिज-फ्री बनाती है। बालों में अगर रूखापन या उलझाव की समस्या हो तो देसी मेहंदी का पैक काफी फायदेमंद साबित होता है।

जानिए मेहंदी हेयर मास्क बनाने और लगाने का सही तरीका

एक साफ कटोरे में 100 ग्राम मेहंदी पाउडर डालें। इसमें 1-2 चम्मच चाय या कॉफी का काढ़ा मिलाएं, जो रंग को गहरा करता है। अगर चाहें तो 2 चम्मच आमला पाउडर भी डाल सकते हैं, यह बालों को मजबूत बनाता है। फिर 1 चम्मच नींबू का रस या सेब का सिरका डालें, जिससे रंग जल्दी निकलता है। थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट को बेहतर रंग के लिए लोहे के कटोरे में रातभर रख सकते हैं। तैयार पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह लगाएं, ऊपर से प्लास्टिक शीट से ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर बाल धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Night Hair Care Tips: डैमेज हेयर को ठीक करने के लिए आजमाएं ये नाइट केयर रूटीन

Also Read
View All

अगली खबर