ब्यूटी टिप्स

Lauki Juice For Skin Glowing: एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है लौकी का जूस, रखें त्वचा जवां

Lauki Juice For Skin Glowing: लौकी का जूस एक नेचुरल और असरदार तरीका है जिससे आप अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी जवां और स्वस्थ रख सकते हैं। आइए जानते हैं फायदे और उपयोग का सही तरीका।

2 min read
Apr 22, 2025
Lauki Juice for skin benefits

Lauki Juice For Skin Glowing: एक हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ आजकल लोग अपनी त्वचा का भी उतना ही ध्यान रख रहे हैं ताकि सेहत और स्किन दोनों बेहतर रहें। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन लंबे समय तक यंग और ग्लोइंग बनी रहे, तो लौकी का जूस आपके लिए एक नेचुरल उपाय हो सकता है। लौकी का जूस पीने से त्वचा अंदर से साफ होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधरता है, जिसका असर चेहरे पर नजर आता है।

लौकी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा की झुर्रियों, महीन रेखाओं और अन्य समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। इसका नियमित सेवन आपकी त्वचा को कई तरीके से फायदे दे सकता है। आइए जानते हैं आखिर स्किन को जवान बनाए रखने में यह कैसे मदद करता है।

ये भी पढ़ें

Beetroot Juice Side Effect: चुकंदर का जूस के फायदे बहुत सुने होंगे, अब जानिए इसके नुकसान

लौकी के जूस में पाए जाने वाले जरूरी मिनरल्स (Essential minerals found in gourd juice)

विटामिन C – त्वचा को चमकदार बनाने और कोलाजेन को बढ़ने में मदद करता है

जिंक (Zinc) – पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन से लड़ने में मददगार

मैग्नीशियम (Magnesium) – स्किन को रिलैक्स करता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है

पोटैशियम (Potassium) – स्किन को हाइड्रेटेड रखने में सहायक

आयरन (Iron) – ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है, जिससे स्किन को पोषण मिलता है

फाइबर और पानी – शरीर को अंदर से क्लीन रखने में मदद करता है जिससे स्किन हेल्दी दिखती है

लौकी के जूस के फायदे (Benefits of gourd juice)

निखार लाए बेजान त्वचा में (Brings glow to dull skin)

लौकी का रस मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है, जो थकी हुई स्किन को रिपेयर कर ग्लोइंग बनाता है। टोनर की तरह रोज चेहरे पर स्प्रे करें।

आंखों की सूजन करे कम (Reduce swelling of the eyes)

आंखों के नीचे की सूजन या बैगी आईज़ के लिए लौकी का रस ठंडक पहुंचाकर राहत देता है। कॉटन बॉल या स्लाइस से अप्लाई करें।

एक्ने से राहत (Relief from acne)

गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं – इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।

झुर्रियों को कहें बाय-बाय (Say bye-bye to wrinkles)

विटामिन C और जिंक स्किन को टाइट और जवां बनाए रखते हैं। रोज चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

लौकी के जूस का उपयोग कैसे करें (How to use bottle gourd juice)

-सबसे पहले लौकी को अच्छी तरह से धोकर उसके छोटे टुकड़े काट लें और उसका ताजा रस निकालें। आप इसे जूसर या ग्राइंडर की मदद से निकाल सकते हैं।

-लौकी का रस निकालने के बाद उसे एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं, ताकि यह ताजगी बनाए रखें।

-लौकी के रस को त्वचा पर 15-20 मिनट तक लगे रहने दें। यह त्वचा को ठंडक देगा और त्वचा के बंद पोर्स को क्लीन करता है।

-फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि त्वचा पर निखार और चमक बनी रहे।


-आप चाहे तो आप लौकी का जूस पी सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Coconut Oil Massage Benefits: चेहरे पर लाना चाहते हैं नेचुरल ग्लो? तो रात को ऐसे लगाएं नारियल तेल

Also Read
View All

अगली खबर