ब्यूटी टिप्स

Morning Hair Care Tips: दिन की सही शुरुआत कैसे दे सकती है आपको स्ट्रॉन्ग और थिक हेयर

Morning Hair Care Tips: सुबह उठते ही हम अक्सर फोन उठा लेते हैं या जल्दी-जल्दी तैयार होते हैं, लेकिन दिन के शुरुआती घंटे बालों की सेहत के लिए बेहद अहम होते हैं।अगर ब्रश में रोज टूटे बाल दिखें, तो यह संकेत है कि अब सिर्फ प्रोडक्ट नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल बदलने की जरूरत है।

2 min read
Jan 09, 2026
Strong Hair from Roots| फोटो सोर्स – Gemini@Ai

Morning Hair Care Tips: सुबह की शुरुआत सिर्फ आपके मूड और एनर्जी को ही नहीं, बल्कि बालों की सेहत को भी गहराई से प्रभावित करती है। जिस तरह शरीर को सही पोषण और रूटीन की जरूरत होती है, उसी तरह बाल भी आपकी रोजमर्रा की आदतों से असर लेते हैं। सुबह के समय अपनाई गई कुछ साधारण और संतुलित आदतें बालों की देखभाल को आसान बना सकती हैं और उन्हें ज्यादा हेल्दी महसूस कराने में मदद करती हैं।

ये भी पढ़ें

Dark Circle Care Tips: स्क्रीन टाइम बढ़ने के कारण डार्क सर्कल भी गहरे होने लगे हैं? अपनाएं ये आसान ब्यूटी मंत्र

Hair Care Tips: सुबह की शुरुआत पानी से करें

चाय या कॉफी से पहले एक गिलास सादा पानी पीना बालों के लिए सबसे आसान लेकिन असरदार कदम है। शरीर में पानी की कमी होने पर स्कैल्प ड्राय हो जाती है, जिससे बाल कमजोर और बेजान होने लगते हैं। सुबह उठते ही पानी पीने से स्कैल्प हाइड्रेट रहती है और हेयर फॉलिकल्स बेहतर तरीके से काम करते हैं।

नाश्ता जो बालों को ताकत दे

नाश्ता सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि बालों को पोषण देने का पहला मौका होता है। क्योंकि बाल प्रोटीन से बने होते हैं, इसलिए सुबह के खाने में प्रोटीन जरूर होना चाहिए। अंडे, दही, मूंगफली, ओट्स या स्मूदी जैसे विकल्प बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं। बहुत ज़्यादा मीठा या प्रोसेस्ड खाना सुबह-सुबह हार्मोन बैलेंस बिगाड़ सकता है, जिसका असर बालों पर पड़ता है।

थोड़ा चलना-फिरना भी जरूरी

हल्की एक्सरसाइज या 15–20 मिनट की वॉक से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जब खून का बहाव सही रहता है, तो स्कैल्प तक ज़्यादा न्यूट्रिएंट्स पहुंचते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ को सपोर्ट मिलता है। साथ ही एक्सरसाइज तनाव भी कम करती है, जो बाल झड़ने की एक बड़ी वजह है।

 स्कैल्प मसाज को नजरअंदाज न करें

सुबह कुछ मिनटों की हल्की स्कैल्प मसाज बालों के लिए फ्री थेरेपी जैसी है। इससे हेयर फॉलिकल्स एक्टिव होते हैं और नेचुरल ऑयल्स सही तरीके से फैलते हैं। हफ्ते में कभी-कभी नारियल या बादाम तेल की कुछ बूंदें इस्तेमाल की जा सकती हैं।

बालों के साथ नरमी रखें

बहुत गर्म पानी से नहाना, गीले बालों को ज़ोर से रगड़ना या बहुत टाइट हेयरस्टाइल बनाना ये सब बालों को नुकसान पहुंंचाते हैं। बालों को हल्के हाथों से ट्रीट करें, ढीले स्टाइल अपनाएं और हीट स्टाइलिंग से पहले प्रोटेक्शन जरूर लगाएं।

ये भी पढ़ें

Japanese Lifestyle Habits: 100+ उम्र तक फिट रहने वाले जापानी लोगों की 5 हेल्दी आदतें, जो भारतीयों को भी लंबी उम्र दिला सकती हैं

Published on:
09 Jan 2026 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर