बेमेतरा

Road Accident: बड़ा सड़क हादसा! बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, महिला की उपचार के दौरान मौत

Road Accident: बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर बुधवार की रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम भूरकी जा रही बाइक दूसरे वाहन से ठोकर खाने के बाद गड़्ढे में गिर गई।

less than 1 minute read
बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने से महिला की मौत (Photo source- Patrika)

Road Accident: बेमेतरा दुर्ग मार्ग में बुधवार की रात खराब सड़क पर आवागमन के दौरान एक बाइक ने दूसरे बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक से गिरने वाली महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग रोड में ग्राम कंतेली एवं हथमुड़ी के मध्य बुधवार की शाम अपने बाइक से ग्राम भूरकी जा रहे बाइक के हैंडिल को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद वाहन सड़क गड्ढे से टकरा गया जिससे अनियंत्रित होकर गिर गए।

ये भी पढ़ें

आवारा कुत्ते के काटने से मासूम की मौत, उपचार के दौरान चल बसा बच्चा… परिवार में मातम

बाइक के गिरने से पीछे बैठी महिला प्रतिमा धृतलहरे पति नारायण धृतलहरे 36 साल के सिर पर गंभीर चोट लगने पर लोगों की मदद से महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Road Accident: जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने महिला की मौत की पुष्टि की। बुधवार की रात महिला के शव को मरच्युरी में रखा गया था जिसका जिला अस्पताल में गुरूवार को पीएम कराया गया। शव को पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया है।

पुलिस ने प्रार्थी नारायण धृतलहरे की सूचना पर मर्ग कामय कर लिया है। राहगिरों ने बताया कि जर्जर सड़क पर गिरने से इससे पूर्व भी कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं। लंबे अरसे से ग्रामीण जर्जर सड़क की मरमत की मांग कर रहे है।

Updated on:
10 Oct 2025 05:31 pm
Published on:
10 Oct 2025 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर