भरतपुर

Bharatpur: रोडवेज बस का बदला रूट अटारी: गांव का सीएम फिर भी… 20 KM का फेर, 25 रुपए एक्सट्रा

Bharatpur News : कमाल की बात है। अटारी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव है। जहां से नए रूट के मुताबिक ग्रामीणों को 20 किमी की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी और साथ ही में 25 रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा। वजह है कि रोडवेज बस ने अपना रूट बदल लिया है।

less than 1 minute read
राजस्थान रोडवेज (पत्रिका)

Bharatpur News : कमाल की बात है। अटारी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव है। जहां से नए रूट के मुताबिक ग्रामीणों को 20 किमी की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी और साथ ही में 25 रुपए का आर्थिक भार पड़ेगा। वजह है कि रोडवेज बस ने अपना रूट बदल लिया है।

रोडवेज बस सेवा पर निर्भर प्रदेश का परिवहन

प्रदेश में परिवहन अभी भी सरकारी रोडवेज बस सेवा पर निर्भर है। यही कारण है कि यहां समय-समय पर बसों के रूट या फिर ठहराव की मांग होती रहती है। वहीं रूट बदलने पर ग्रामीण और कस्बेवासी आक्रोश जताते हैं।

बस रूट बदलने पर भड़क गए ग्रामीण

नदबई क्षेत्र के गांव अटारी में भी सोमवार को बस रूट बदलने पर ग्रामीण भड़क गए। भड़के ग्रामीणों ने सोमवार को रोडवेज बस रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मानें तो बिलसमा से जयपुर रोडवेज बस अटारी, टोहिला, लखनपुर होते हुए डहरा मोड़ तक पहुंचती थी। लेकिन बीते दो दिनों से अचानक रूट बदलकर इसे वैर होकर भेजा जा रहा है।

20 किमी करनी पड़ रही है अतिरिक्त यात्रा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अटारी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव है। जहां से नए रूट के मुताबिक ग्रामीणों को 20 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी और साथ ही में 25 रुपए का आर्थिक भार उन पर पड़ेगा।

Updated on:
17 Jun 2025 02:43 pm
Published on:
17 Jun 2025 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर