भरतपुर

भरतपुर: पति के आत्महत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार, प्रेम विवाह के बाद मिली धमकियां, ससुराल में जहर खाकर दी जान

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में पति की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025
पति की आत्महत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Bharatpur News: भरतपुर: पुलिस थाना अटलबंद ने पत्नी से प्रताड़ित होकर पति के आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दो जून को चंद्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे पुत्र गौरव सिंह ने साल 2017 में मोना उर्फ मोनिया के साथ प्रेम विवाह किया था।


थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इससे मोना उर्फ मोनिया के परिवार वाले नाराज हो गए और गौरव को मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगे थे। ससुराल वालों की डर से गौरव और पुत्रवधू मोना उर्फ मोनिया घर से बाहर काफी समय तक छिपकर रहने लगे। मोना को उसके घर वाले हमारे घर से मिलने के लिए अपने साथ ले गए और वापस हमारे यहां भेजने से मना कर दिया था।


मारपीट कर भगा दिया


रिपोर्ट में आरोप था कि गौरव जब एक जून को अपने बच्चों से मिलने अपनी ससुराल बापूनगर गया तो मेरे पुत्र के साथ उसकी पत्नी मोना उर्फ मोनिया, उसकी मां मनजीत कौर और दादा शेर सिंह ने मारपीट की थी और घर से भगा दिया था। उसकी पत्नी मोना ने मेरे पुत्र को मर जाने को कहा था। परेशान और प्रताड़ित मेरे पुत्र गौरव ने अपने ससुराल में ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया था।

Published on:
24 Jun 2025 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर