भरतपुर

महिला पटवारी के साथ अभद्रता, फाड़ दिए सरकारी दस्तावेज, खेतों की पैमाइश करने पहुंची थी राजस्व विभाग की टीम

Attack On Revenue Team: राजस्वकर्मियों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और कार्य बहिष्कार करेंगे।

less than 1 minute read
May 31, 2025
पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने आए राजस्वकर्मी। (फोटो: पत्रिका)

Video Viral On Social Media: बयाना के नयागांव खुर्द में न्यायिक आदेश के तहत खेतों की पैमाइश करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर शुक्रवार को हमला कर दिया गया। टीम में शामिल महिला पटवारी दीपा मीना सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट, जातीय अपमान और अभद्रता की गई। आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और कार्य में जबरन बाधा पहुंचाई।

घायल गिरदावर सुमरन सिंह ने बंटी पुत्र सुगर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामला एससी/एसटी एक्ट, राजकार्य में बाधा और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे प्रशासनिक हलकों में आक्रोश है। तहसीलदार अंकुर जैन व नायब तहसीलदार वैशाली धाकड़ के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने थाने पर पहुंचकर आरोपियों की गिरतारी की मांग की। डिप्टी एसपी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी बंटी को हिरासत में ले लिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

राजस्वकर्मियों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन और कार्य बहिष्कार करेंगे। इस घटना ने एक बार फिर से सरकारी अमले की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Published on:
31 May 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर