भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर जिले में ACB की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर के नदबई में ACB की 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई। नदबई तहसीलदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

2 min read
नदबई तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। फोटो पत्रिका

Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर के नदबई में ACB की 12 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई। नदबई तहसीलदार 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार। एसीबी ने नदबई तहसीलदार विनोद मीणा को ट्रैप किया। तहसीलदार को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। तहसीलदार विनोद मीणा को अपने सरकारी निवास से गिरफ्तार किया गया। एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई से बाद राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। तहसीलदार पर आरोप है कि उसने यह रिश्वत एक जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) को खोलने के लिए मांगी थी।

ये भी पढ़ें

Ajmer Crime : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को किया ब्लैकमेल, ​फिर पिता ने उठाया ये कदम

जांच के बाद ACB ने सही पाई शिकायत

धौलपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। परिवादी ने बताया कि वह कई दिनों से तहसीलदार के चक्कर काट रहा था, पर काम नहीं हो रहा था। जब तहसीलदार से इसकी वजह पूछी तो तहसीलदार ने दाखिला खोलने की एवज में परिवादी से एक लाख रुपए की राशि मांगी थी। परेशान होकर परिवादी ने ACB में शिकायत दर्ज की। जांच के बाद ACB ने शिकायत सही पाया।

तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा, गिरफ्तार

इसके बाद एसीबी ने योजना बनाई। योजनानुसार परिवादी ने तहसीलदार से बात की। अंत में 80 हजार में सौदा तय हो गया। एसीबी की टीम ने परिवादी को केमिकल लगे 80,000 रुपए के नोट दिए। जैसे ही परिवादी ने तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को रुपए पकड़ाए, एसीबी टीम ने छापा मारकर तुरंत तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम ने मौके से तहसीलदार गिरफ्तार किया।

डीग में ACB ने SDM-रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एक दिन पहले ही 19 सितम्बर की शाम को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डीग में एसडीएम व रीडर को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। डीग उपखंड अधिकारी (एसडीएम) देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर इकाई द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के डीग में ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM-रीडर 80 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Updated on:
20 Sept 2025 12:12 pm
Published on:
20 Sept 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर