भरतपुर

गोत्र सेम होने के कारण शादी के लिए नहीं माने परिजन, दूसरी जगह तय कर दी शादी, तो शादी से 4 दिन पहले प्रेमी जोड़े ने हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग

भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे के प्रेमी युगल ने आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024

Rajasthan News : जिंदगी में हर किसी का मरना तय है लेकिन प्यार के लिए जान की कुर्बानी देना अलग बात हो जाती है। जहां भारत तरक्की की राह पर चल रहा है वहीं भरतपुर के प्रेमी युगल की मौत का कारण गोत्र बन बैठा। देश के कई इलाकों में आज भी समाज और परिवार के बीच मतभेद दिखता है। दरअसल भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे के प्रेमी युगल ने आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम आगरा में किया गया। इसके बाद शवों को रूपवास कस्बे में लाया गया। लडक़ा-लडक़ी दोनों पड़ोसी थे। दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

एक ही गोत्र में शादी करने से परिजन कर रहे थे इनकार

युवक और युवती का गोत्र एक होने के कारण परिजन इस शादी के लिए मान नहीं रहे थे जिसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एक ही गोत्र में प्यार कर बैठे इस प्रेमी युगल को लेकर पूर्व में 5-6 बार पंच पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। इधर, परिजनों के दबाव में दोनों एक साथ घर से फरार हो गए। इसके बाद भरतपुर के प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया।

शादी से ऐन पहले सुसाइड

बता दें कि लड़के की शादी 8 जुलाई को किसी और लड़की के साथ तय हो गई थी। युवक कान्हा की सगाई होने व शादी 4 दिन बाद 8 जुलाई को होने वाली थी। इसको लेकर लडक़ी व्यथित हो गई व दोनों के मध्य प्रेम की डोर परवान चढ़ गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर