भिलाई

CG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी

CG Transfer: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर भेजा गया है।

less than 1 minute read
May 10, 2025
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (Photo source- Patrika)

CG Transfer: प्रशासनिक कारणों से पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर निरीक्षक और उपनिरीक्षको का तबादला किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 9 निरीक्षकों, 5 उप निरीक्षकों, 3 सहायक उप निरीक्षकों और 1 प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना पर भेजा गया है।

निरीक्षक ममता अली को अमलेश्वर से कोतवाली दुर्ग, राजकुमार लहरे को जामगांव आरसी पदमनाभपुर, विजय यादव को कोतवाली से सूपेला, राजेश मिश्रा को सुपेला से जामुल, शिव चंद्र को मोहन नगर से जामगांव आर और केशव कोसले को पद्मनापुर से मोहननगर थाना प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Updated on:
10 May 2025 12:27 pm
Published on:
10 May 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर