Fraud News: सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने भिलाई-3 के एक व्यापारी से 13 लाख रुपए ठग लिए।
Fraud News: सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने भिलाई-3 के एक व्यापारी से 13 लाख रुपए ठग लिए। शिकायत पर दुर्ग रेंज साइबर थाना पुलिस ने मामले में धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
दुर्ग रेंज साइबर थाना टीआई वंदिता पाणिकर के अनुसार, उत्तर वसुधारा नगर, भिलाई-3 निवासी नारायण छेलीजा व्यवसायी हैं। उन्होंने फेसबुक पर ‘सावर्थ’ नामक ऐप का विज्ञापन देखा, जिसमें ट्रेडिंग निवेश पर भारी मुनाफे का दावा किया गया था। व्यापारी ने लिंक पर क्लिक किया तो उनसे संपर्क एक अज्ञात मोबाइल नंबर से किया गया। ठग ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए नारायण को निवेश करने के लिए राजी कर लिया। पहले छोटे मुनाफे का झांसा देकर उनका विश्वास जीता और फिर किस्तों में उनसे करीब 13 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस के अनुसार, जब व्यापारी ने निवेश का मुनाफा या रिफंड मांगा तो ठगों ने कहा कि राशि ट्रांसफर करने के लिए सात हजार रुपए टैक्स देना होगा। उन्होंने जब अतिरिक्त भुगतान से इनकार किया तो ठगों ने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत बैंक व साइबर थाना में शिकायत की।
टीआई वंदिता पाणिकर ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने ठगों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। संबंधित बैंकों से ट्रांजेक्शन डिटेल मंगाई गई है।
छेलीजा ने पुलिस को बताया कि 6 अक्टूबर को फेसबुक पर विज्ञापन देखने के बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया, जिसके माध्यम से उनके दस्तावेज और व्यक्तिगत जानकारी अपलोड कराई गई। इसके बाद ठगों ने कुछ दिनों तक निवेश से मुनाफे की झूठी रिपोर्ट दिखाई और फिर रकम मांगते रहे।