भिलाई

OMG.. हमर क्लिनिक, भिलाई में कर्मी ने सिस्टर को दिया गाली

कोलकाता के अस्पताल की घटना को लेकर देशभर में हंगामा चल रहा है। दूसरी ओर भिलाई के हमर क्लिनिक में सिस्टर के साथ साथी कर्मचारी ने बदतमीजी की। मामला उस वक्त चर्चा में आ गया, जब उक्त कर्मचारी का ऑडियो स्वास्थ्य विभाग के एक ग्रुप में वायरल होने लगा। घटना गुरुवार के दोपहर की है। देखते ही देखते यह मामला स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों तक जा पहुंचा। पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। अब मामले में विभागीय जांच की तैयारी चल रही है।

less than 1 minute read
Aug 22, 2024

स्मृति नगर के यूएचडब्ल्यूसी में सिस्टर ने कर्मी ने पूछा कि बिना सूचना के छुट्टी में चले जाते हो। इस पर कर्मचारी नाराज होते हुए बोला कि ज्यादा मेडम बनने की कोशिश मत करना। अपनी औकात में रहकर काम करना। ज्यादा होशियारी से बात नहीं करना। कोसा नगर में भी मेरे साथ आप ही गेम खेले थे। सिस्टर ने कहा कि ठीक से बात करो। अपना व्यवहार ठीक रखो। इसके बाद भड़कते हुए कर्मचारी ने सिस्टर को गंदी-गंदी गाली देने लगा। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ के मध्य इस तरह से विवाद सुनने को नहीं मिलता। सीएचएमओ, दुर्ग तक भी यह विषय पहुंचा है।

सोशल मीडिया में ग्रुप में बताया परेशानी

सिस्टर ने अपनी परेशानी को Social media सोशल मीडिया में बताया। तब ग्रुप में मौजूद तमाम कर्मियों ने कहा कि इस विषय को चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग को बताना चाहिए। इसके साथ-साथ पुलिस में शिकायत किया जाना चाहिए। इस तरह से किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

स्मृति नगर चौकी में किए शिकायत

Smriti Nagar, Chowki स्मृति नगर चौकी में पीडि़ता ने कर्मचारी बी राजेश निवासी, विवेकानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने इसे पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना धारा 174 बीएनएसएस के तहत दर्ज किया है। पीडि़ता को न्यायालय की शरण में जाने की राय दी गई है।

मामले में करेंगे जांच

डॉक्टर मनोज दानी, चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग CMHO, Durg ने बताया कि स्मृति नगर, हमर क्लिनिक के मामले में जांच की जाएगी। कर्मचारी को नोटिस दिया जाएगा। दोनों का पक्ष लेने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी। https://www.patrika.com/bhilai-news/watch-video-governor-saw-the-production-process-in-bhilai-steel-plant-18931392

Also Read
View All

अगली खबर