भिलाई

CG Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन आज से शुरू, इस नंबर पर कॉल कर समाधान पाएंगें छात्र..

CG Board Exam 2025: भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Feb 15, 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। विषयों में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने से लेकर मनोवैज्ञानिक तक आपकी मदद के लिए हाजिर रहेंगे।

CG Board Exam 2025: हेल्पलाइन नंबर शुरू

हर साल सैकड़ों विद्यार्थियों की मदद करने वाली इस हेल्पलाइन में प्रदेश के नामी शिक्षक मौजूद रहेंगे, जो विषयों में होने वाले डाउट को सॉल्व करने में भी मदद करेंगे।माशिमं की इस हेल्पलाइन की शुरुआत 15 फरवरी यानी शनिवार से होने जा रही है।

हेल्पलाइन पर कॉल करने के लिए आपके मोबाइल के बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी। हेल्पलाइन टोल फ्री रहेगी। आपको 1800-2334-363 पर कॉल करना होगा। इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर विद्यार्थी और पैरेंट्स के साथ ही शिक्षक भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान हासिल कर पाएंगे। इसके लिए समय का खास ध्यान रखना होगा।

दो चरणों में संचालित होगी सेवा

छात्र सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 15 से 27 फरवरी तक अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षा-भय और तनाव जैसी समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श देंगे।

दूसरा चरण 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी आगामी परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। इस हेल्पलाइन सेवा से विद्यार्थियों को न केवल विषयों की जटिलताओं को हल करने में मदद मिलेगी बल्कि मानसिक तनाव को कम करने के परामर्श भी देंगे।

खत्म करेंगे परीक्षा का डर

मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे। विषय विशेषज्ञ आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षाओं से संबंधित समस्याओं का हल करेंगे। इस हेल्पलाइन को लेकर माशिमं ने विद्यार्थी, पालक और शिक्षकों से अपील की है कि वे बिना संकोच कॉल करें। यदि छात्रों को परीक्षा से डर लग रहा है तो मनोवैज्ञानिक उनकी मदद करेंगे।

Updated on:
15 Feb 2025 04:31 pm
Published on:
15 Feb 2025 04:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर