भिलाई

पिता की डांट से आहत बेटे ने खुद को लगाई आग, नग्न अवस्था में कराहते हुए सड़क किनारे बैठा, फिर… चौंका देगी वजह

Bhilai News: पिता की डांट से आहत होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब वह जलने लगा तो जमीन पर लोट-लोटकर आग तो बुझा लिया, लेकिन 80 फीसदी जल गया।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
आग (सांकेतिक फोटो ​क्रेडिट: ANI)

Bhilai News: दुर्ग के जामगांव आर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ऑनलाइन गेम में करीब 25 हजार की राशि हारने के बाद पिता की डांट से आहत होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब वह जलने लगा तो जमीन पर लोट-लोटकर आग तो बुझा लिया, लेकिन 80 फीसदी जल गया।

वह कराहते हुए सड़क किनारे बैठा था। लोगों ने उसे नग्न अवस्था में देखा। तभी एक राहगीर ने उसे देखा और तुरंत उससे नाम पूछा तो उसने राजपूत बताया। तब लोगों ने अजय सिंह राजपूत इसकी सूचना दी। इस दौरान राहगीरों ने उसे पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 में भर्ती कराया, जहां बर्न यूनिट में उसका उपचार चल रहा है। पाटन एसडीओपी अनुप लकड़ा ने बताया कि यह मामला बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। जब छात्र ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें

CG Suicide Case: महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप

ऑनलाइन गेम में करीब 25 हजार हारा

गाड़ाडीह तिरंगा निवासी संस्कार सिंह राजपूत (18) मर्रा आत्मानंद शासकीय स्कूल में 11वीं का छात्र है। ऑनलाइन गेम में बुरी तरह लिप्त था और 25 हजार रुपए हार गया। उसने अपने पिता के मोबाइल से करीब 25 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया। जब पिता को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे डांटा और पिटाई की। इससे आहत होकर छात्र घर से स्कूल जाने का बहाना बनाकर निकला और अपने परिचित से पेट्रोल मंगाया। जामगांव के पास रास्ते में एक बाड़ी में गया और अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली।

ये भी पढ़ें

Suicide Case: CRPF जवान ने इंसास रायफल से खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप

Published on:
01 Aug 2025 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर