भिलाई

BSP: बीएसपी में जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए 3 कर्मचारी, अस्पताल में भर्ती

BSP: श्रमिकों को तुरंत संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। तीनों को सेक्टर-9 अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में दाखिल किया गया है।

less than 1 minute read
Nov 14, 2024
BSP (photo- patrika)

BSP: भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को गैस रिसाव होने से तीन ठेका श्रमिक इसकी जद में आ गए। प्रभावित श्रमिकों को तुरंत संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। तीनों को सेक्टर-9 अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में दाखिल किया गया है।

बीएसपी के ठेका मजदूर मोहम्मद मेराज (36 साल) हरिचरण (47 साल) और मोहन लाल गुप्ता (55 साल) काम के बाद दोपहर को ब्लास्ट फर्नेंस क्रमांक -6 के पास ही खाना खाने के लिए बैठे थे। इस फर्नेंस में रिपयेर का काम चल रहा है। खाना खाते -खाते ही तीनों की हालत अचानक बिगडऩे लगी। तीनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

अन्य श्रमिकों ने देख लिया और तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। तीनों को पहले संयंत्र की भीतर स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से एंबुलेंस से सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि दो श्रमिकों की हालत बेहतर है। वहीं एक श्रमिक को विशेष देखरेख में रखा गया है। गैस रिसाव कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

Published on:
14 Nov 2024 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर