भिलाई

दर्दनाक सड़क हादसा! अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पुरुष और महिला की मौत..

CG Accident News: भिलाई जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025
दर्दनाक सड़क हादसा! अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पुरुष और महिला की मौत..(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे-53 पर खुर्सीपार फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुई, जहां अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें

Mini truck accident: एनएच पर पुलिया की रेलिंग तोडक़र गागर नदी में गिरा मिनी ट्रक, किराना सामान था लोड

CG Accident News: भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्ग की ओर जा रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मरचुरी में शिफ्ट किया।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान खुर्सीपार पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन और डायल-112 की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया और उनमें तोड़फोड़ की गई।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत लाइन से अतिरिक्त बल भेजा। काफी मशक्त के बाद स्थिति को शांत किया जा सका। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी वाहन का पता लगाया जा सके।

Published on:
07 Jul 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर