भिलाई

Good News.. दो पहिया पर कॉलोनी पहुंचे विधायक, चलाया फावड़ा

श्रमिक दिवस से लगातार विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में दोपहिया से पहुंच रहे हैं। वे लोगों से मिलकर समस्याएं पूछ रहे, बल्कि तुरंत समाधान का प्रयास भी कर रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय कालोनी की जर्जर पानी टंकी का तत्काल निरीक्षण कर उसे दुरूस्त करने और डिस्मेंटल करने लायक हो तो गिरवा कर पुनर्निर्माण का जल्द प्रस्ताव देने विधायक ने नगर निगम के जोन अधिकारी को निर्देश दिए। कालोनी के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम stage and dome shed for cultural programs के लिए उन्होंने मंच और डोम शेड की घोषणा की।

2 min read
May 18, 2025

वैशाली नगर क्षेत्र में मौजूद दीनदयाल कालोनी, जुनवानी में पानी की बड़ी समस्या है। लोगों के घरों में बिना टुल्लू पंप लगाए पानी नहीं पहुंचता। इसके कारण यहां कई घर खाली है। विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen अगर इस समस्या का निराकरण कर देते हैं, तो यहां लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। कालोनीवासियों ने उन्हें बताया कि आस-पास के पेड़ों की वर्षों से छंटाई न होने के कारण आए दिन आंधी-तूफान में विद्युत लाइन प्रभावित होती है। विधायक ने एक सप्ताह के भीतर सभी पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश दिए।

अधिकारी को फोन पर निर्देशित

दीनदयाल कालोनी की रोड से लगे एपीक्योर द फेमिली लाउंज ने खाली जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत कालोनीवासियों ने की। विधायक ने मौके पर पहुंच अधिकारी को फोन पर निर्देशित किया कि एपीक्योर को आवंटित जमीन की जांच कर खाली जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाएं। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां आने वाले लोग उनकी कालोनी के आस पास गाडिय़ां पार्क कर देते हैं और आए दिन इस लाउंज में पार्टी होने से काफी शोरगुल बाहर तक होता है।

सफाई का किया निरीक्षण

जुनवानी वार्ड की नियमित सफाई व्यवस्था का जायजा भी विधायक ने लिया। इस दौरान क्षेत्र में मच्छर की अधिकता पर रोज शाम को फागिंग मशीन घुमवाने के निर्देश दिए। नालियों से निकला मलबा तत्काल उठाने कहा।

बारिश पूर्व नहर नाली सफाई

विधायक ने डीडी कालोनी वासियों को बताया कि पूर्व में पेयजल समस्या दूर करने की मांग पर उन्होंने पहल की है। इसके तहत एक सप्ताह के भीतर कालोनी में पाइप लाइन बिछा कर घर-घर कनेक्शन देने का कार्य शुरू हो जाएगा। अन्य विकास कार्यों के लिए निगम में लंबे समय से सम्पत्ति कर न जमा किए जाने की जानकारी पर उन्होंने कालोनीवासियों से प्रॉपर्टी टैक्स अवश्य समय पर जमा करने का निवेदन किया। प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कालोनी में शिविर लगाने की मांग पर उन्होंने निगम अधिकारी को जल्द शिविर लगाने के निर्देश दिए।https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-there-is-a-game-going-on-in-the-corporation-roads-are-being-built-to-benefit-those-doing-illegal-plotting-19605583

Also Read
View All

अगली खबर