CG Theft News: खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 45 हजार का सामान पार कर दिया। पुलिस शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
CG Theft News: पुरानी भिलाई थाना में कृष्ण मोहन यादव निवासी रिसाली भाठा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह उरला खार स्थित दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के खेत बाड़ी में देख-रेख करता है। खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 45 हजार का सामान पार कर दिया। पुलिस शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
मोहन यादव ने बताया कि 27 अक्टूबर को रोज की तरह उरला स्थित खेत की देख-रेख के लिए गया था। वहां से शाम करीब 5.30 बजे खेत में बने कमरा में ताला लगाकर घर रिसाली लौट गया। 28 अक्टूबर को सुबह 8 बजे खेत आया तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था।
उसमें अंदर रखे सबमर्सिबल मोटर केबल वायर 500 फीट 2.5 एमएम व खेत में लगे दो सबमर्सिाबल मोटर का केबल वायर करीबन 35 फीट 2.5 एमएम कीमत करीब 45,000 को चोर काटकर ले गए थे। तलाश करने पर जानकारी नहीं मिली, तब पुलिस में शिकायत की।