भीलवाड़ा

हरियाणा पुलिस का राजस्थान में एक्शन! दबिश के बाद एटीएम में मिले गुप्त कैमरे से हो सकते हैं बड़े खुलासे

Bhilwara News Updates: हरियाणा पुलिस ने झज्जर जिले में 21 लाख की ठगी के मामले में गत शनिवार को आरजिया चौराहा स्थित जुबैर हुसैन पठान के मकान पर दबिश दी थी। पुलिस को यहां साइबर ठगी का पूरा गढ़ मिला।

less than 1 minute read
Sep 26, 2024

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के आरजिया चौराहा पर विभिन्न खुलासों के तारे जोड़ने के लिए हरियाण पुलिस फिर आरजिया आएगी। पुलिस यह जुटाने की कोशिश कर रही है कि आरजिया में साइबर ठगी के गढ़ से टॉस्क के नाम पर कहां-कहां ठगी हुई। मांडल पुलिस व साइबर सेल की टीम यहां एटीएम में मिले गुप्त कैमरे की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है।

हरियाणा पुलिस ने झज्जर जिले में 21 लाख की ठगी के मामले में गत शनिवार को आरजिया चौराहा स्थित जुबैर हुसैन पठान के मकान पर दबिश दी थी। पुलिस को यहां साइबर ठगी का पूरा गढ़ मिला। सरकारी विभागों व अधिकारियों की जाली मुहरे, 9 लाख 97 हजार कैश, 27 मोबाइल फोन, करंसी काउंटिंग मशीन, हार्ड ड्राइव, 68 एटीएम कार्ड, 37 पैन कार्ड, 27 आधार कार्ड, 7 ड्राइविंग लाइसेंस, 13 वोटर आईडी कार्ड, गैमिग सिस्टम मशीन की कड़ी को आपस में जोड़ने की कोशिश कर रही है।

इसी को लेकर हरियाणा पुलिस की टीम दोबारा फिर आरजिया आएंगी। हरियाणा पुलिस भीलवाड़ा पुलिस के संपर्क में है। हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के दौरान चौराहा स्थित एटीएम में गुप्त कैमरा एवं इसका कनेक्शन जुबैर के कार्यालय में होने के बाद मांडल पुलिस ने भी स्थानीय स्तर पर पड़ताल की।

भीलवाड़ा के मांडल थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि एटीएम या किसी अन्य एटीएम से फर्जी तरीके से राशि निकालने की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ साइबर थाना पुलिस अभी समूचे मामले में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की ही समीक्षा कर रही है।

Published on:
26 Sept 2024 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर