Second Phase Voting : भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर वोट डालने आए बुजुर्गों ने कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग देखकर हैरान हो गए। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 45.39 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। नीचे पढ़ें पूरी खबर।
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में वोट डालने आए बुजुर्गों ने बेहद अनूठा काम किया। भीलवाड़ा के सहाडा गांव में बूथ नंबर 86 अड़सीपुरा में महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। यहां महिलाएं बर्तन बजाती हुई वोट डालने बूथ तक पहुंची। ऐसा कर महिलाओं ने लोगों से वोट डालने की अपील की।
भीलवाड़ा के हरनी गांव में बूथ क्रमांक 144 पर 60 वर्षीय गंगा देवी वोट डालने पहुंची। लेकिन वोट डालने से पहले उन्होंने चप्पत बाहर उतारी और फिर अंदर वोट डालने पहुंची। जब महिला से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये शिक्षा का मंदिर है, यहां ज्ञान लेने हम आते हैं। दूसरा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है। मंदिर में जाते हैं तो चप्पल उतार कर जाते हैं न, इसलिए मैं यहां चप्पल उतारकर वोट देने आई हूं।
भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर आज दोपहर 3 बजे तक 45.39 प्रतिशत मतदान हुए। लोग यहां बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के विशेष मतदान पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे। लोकसभा चुनावी मैदान में कुल 10 प्रत्याशी हैं। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल 2175 बूथ बनाए गए हैं। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।