भीलवाड़ा

Rajasthan: सीएम भजनलाल बोले- जबरन धर्म परिवर्तन अब राजस्थान में संभव नहीं

सीएम भजनलाल ने कहा कि कोई जबरन धर्म परिवर्तन करवाता है तो पहले तो वह कर नहीं सकेगा, अगर करता है तो बच नहीं पाएगा।

2 min read
सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: पत्रिका

भीलवाड़ा। राजस्थान में लव जिहाद, धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं होती थीं। बहला-फुसला बहन-बेटियों को ले जाया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाया। कानून के तहत कोई जबरन धर्म परिवर्तन करवाता है तो पहले तो वह कर नहीं सकेगा, अगर करता है तो बच नहीं पाएगा।

यह बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगर निगम सभागार में आयोजित शहरी सेवा शिविर में पट्टा व चेक वितरण के दौरान कहीं। इसके बाद सीएम ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर फ्लाइंग स्कूल का शुभारम्भ किया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान का यह बांध पहली बार लबालब, नए साल से 7 शहर और 1256 गांव की बुझाएगा प्यास

भारत की तस्वीर बदल रही

शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करने के बाद सीएम शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान दुनिया के मानचित्र पर एक नई पहचान बना रहा है। भारत की तस्वीर बदल रही है। हमारी जीडीपी ग्रोथ रेट, हमारी डिजिटल इकोनॉमी, हमारा स्टार्टअप, इकोसिस्टम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। विदेशी कंपनियां हमारे यहां आकर व्यापार करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि यहां का माहौल व्यापार और विकास के अनुकूल है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस शासन में किसान, मजदूर, युवा और महिलाएं उपेक्षित थे। लेकिन भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाकर और किसानों को सम्मान देकर परिवर्तन का संदेश दिया है। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दामोदर अग्रवाल तथा निगम महापौर राकेश पाठक ने सम्बोधित किया।

शहरी सेवा शिविर का किया अवलोकन

सीएम ने गर्भवती महिला को पोषक आहार का पैकेट भेंट किया। एक बालिका को स्वर्णप्राशन की खुराक दी। एक नन्हें बालक से केक कटवाया और उसे अपने हाथों से खिलाया। सीएम ने हमीरगढ़ नगर पालिका में भी शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें

Expressway: राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-वे का काम अब पकड़ेगा रफ्तार, निगरानी के लिए विशेष सेल गठित

Also Read
View All

अगली खबर