MP Weather - मध्यप्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश में बारिश का ऐसा स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है कि पूरा राज्य भीग रहा है।
MP Weather - मध्यप्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश में बारिश का ऐसा स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है कि पूरा राज्य भीग रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में केवल एक जिले में ही पानी नहीं गिरा, शेष 54 जिले बारिश से तरबतर हुए। शनिवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में पानी गिरा। मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन यानि चक्रवात के साथ ही ट्रफ और दबाव के कारण प्रदेश में बादल बरस रहे हैं। मौसम का यह दौर लगातार 4 दिनों तक जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। खासतौर पर अगले 2 दिन भारी पड़ सकते हैं।
राज्य में शनिवार को तीन दर्जन जिलों में पानी बरसा। रात में भी कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। लगातार और तेज बारिश के कारण प्रदेश के बांध पानी से भर गए। राज्य के चार बांधों, नर्मदापुरम के तवा, बैतूल के सतपुड़ा, जबलपुर के बरगी और रायसेन के बारना बांध के गेट खोल दिए गए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में तीन ट्रफ, दो चक्रवात सक्रिय हैं। इनकी वजह से प्रदेशभर में अति भारी बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। झमाझम बरसात का यह दौर अगले 4 दिन तक चलेगा। 2 दिनों तक दबाव ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को 23 जिलों में बारिश का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जुलाई के लिए भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का रेड अलर्ट
अशोकनगर और शिवपुरी
आरेंज अलर्ट
आगर मालवा, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, दतिया, गुना, नीमच, मुरैना, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, श्योपुर
आरेंज अलर्ट
अशोकनगर, भिंड, छतरपुर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, निवाडी, टीकमगढ