MP News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में सीएम एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। माथे पर मुकुट और राजा-महाराजाओ के पहने जाने वाले पोशाक में सीएम मोहन यादव को देख हर कोई हैरान है।
MP News :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में सीएम एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। माथे पर मुकुट और राजा-महाराजाओ के पहने जाने वाले पोशाक में सीएम मोहन यादव को देख हर कोई हैरान है। कई लोग इस तस्वीर को एआई क्रिएटेड समझ रहे है। लेकिन बता दें कि ये वायरल फोटो असली है। दरअसल फोटो तह की है जब सीएम ने विक्रमादित्य महानाट्य में महाराज विक्रमादित्य के पिता महाराजा महेंद्रादित्य की भूमिका निभाई थी।
विक्रमादित्य महानाट्य(Vikramaditya Mahanatya) के आयोजन से जुड़ी संस्था विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति उज्जैन के अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाह बताते हैं कि मोहन यादव जब पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष रहे तब भी एक-दो बार यह भूमिका निभाई। डॉ. यादव कई वर्षों तक इस महानाट्य का हिस्सा रहे हैं। वह विक्रमादित्य के पिता महेन्द्रादित्य की भूमिका वर्षों तक निभाते रहे। इस भूमिका में उनका सीन करीब आधा घंटे का है। वह महाराजा के रूप में विक्रमादित्य का राज्याभिषेक करते हैं।
बता दें कि 12 से 14 अप्रैल तक विक्रमोत्सव के तहत दिल्ली के लाल किले में महानाट्य(Vikramaditya Mahanatya) आयोजित होने वाला है। मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग की खातिर मप्र की मोहन सरकार यह आयोजन कर रही है। से आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग के साथ सम्राट विक्रमादित्य के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए की जा रही है।