भोपाल

OBC Reservation: जानिए क्यों पूर्व सीएम ने भाजपा को बताया ओबीसी आरक्षण को लेकर षड्यंत्र करने वाली पार्टी?

OBC Reservation: बीते दिन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर, राज्य में 27% आरक्षण लागू करने का रास्ता साफ कर दिया था। अब पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से बड़ी मांग की है।

2 min read
Jan 29, 2025

OBC Reservation: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे राज्य में 27% आरक्षण लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह तुरंत 27% ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को पूरी तरह लागू करे। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की नीतियों की जीत है और भाजपा सरकार ने बीते 6 सालों में ओबीसी आरक्षण को कमजोर करने का प्रयास किया है।

कमलनाथ ने कहा कि मार्च 2019 में जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उनकी सरकार ने प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण (OBC Reservation) देने का निर्णय लिया था। हालांकि, इसके बाद कुछ पदों पर इस आरक्षण को लागू करने पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाने का आदेश दिया था। इसके बावजूद उनकी सरकार ने विधानसभा से कानून पारित कर ओबीसी आरक्षण को लागू करने की दिशा में मजबूत कदम उठाए थे।

भाजपा सरकार पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर ओबीसी आरक्षण को लेकर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद ओबीसी आरक्षण को कमजोर करने की कोशिशें की गईं। उनका आरोप है कि कोर्ट का आदेश केवल कुछ पदों पर लागू था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू कर ओबीसी आरक्षण के हक को नुकसान पहुंचाया।

सभी भर्ती प्रक्रियाओं में लागू हो आरक्षण

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद प्रदेश सरकार को तुरंत 27% ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को सभी भर्ती प्रक्रियाओं में लागू करना चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि अब जब हाईकोर्ट ने आरक्षण विरोधी याचिका को खारिज कर दिया है, तो राज्य सरकार को किसी भी देरी के बिना इसे प्रभावी करना चाहिए।

Published on:
29 Jan 2025 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर