
Stock Market Investment Fraud: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। न्यू इंदिरा कालोनी में रहने वाले मेडिकल कारोबारी मनीष नामदेव के साथ स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर 89 लाख रूपए की ठगी हुई है। ठग गिरोह ने मनीष को एक स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग वाले व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया था। उन्होंने मनीष से 2 महीने के अंदर पांच किश्तों में यह बोलकर पैसे ट्रांसफर करवाए कि उनका मूल्य कुछ समय बाद बढ़ जाएगा। लालबाग थाना पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, नवंबर 2024 में ठग गिरोह ने मनीष को A-8 एसएमसी सेकंड फेज प्राफिट प्लान (A-8 SMC Second Phase Profit Plan) नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा था। इस ग्रुप में स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। ठगों ने लगातार उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए बहलाया और पैसे कमाने के झूठे ख्वाब दिखाए। मनीष ठगों के झांसे में फंस गए और निवेश करने के लिए तैयार हो गए।उन्होंने ठगों के कहने पर सबसे पहले 13 दिसंबर को महाराष्ट्र की आदित्य इंटरप्राइजेज के अकाउंट में 15.10 लाख रूपए ट्रांसफर किए। ऐसा करते-करते ठगों ने मनीष से अन्य 4 खातों में कुल 57 लाख रूपए ट्रांसफर करवा लिए।
5 जनवरी को जब उन्होंने अपने निवेश का लाभ-हानि जानने का प्रयास किया, तो उन्हें सब कुछ बंद मिला। उन्होंने ग्रुप में बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करने की कोशिश की लेकिन वो भी बंद मिले। इससे उन्हें ठगी का पता चला।
कारोबारी मनीष ने इसकी शिकायत लालबाग थाना पुलिस से की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की साइबर सेल ने ठगी गई कुछ राशि को फ्रीज कराया है, जबकि पूर्व में जमा कराई गई राशि खातों से निकाली जा चुकी है। पुलिस ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Published on:
29 Jan 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
