
Global Investors Meet:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों की मरम्मत और शहर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो चुका है। यह काम शहर में पहली बार होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2025 के मद्देनजर किया जा रहा है। यह समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 15,000 से ज्यादा निवेशक और कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद तैयारियों का जायजा लिया और इस आयोजन को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। इस कार्य को 20 फरवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मद्देनजर नगर निगम ने 22 से अधिक प्रमुख सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया है। लिंक रोड नंबर-1, लिंक रोड नंबर-2, होशंगाबाद रोड, भारत माता चौराहा से ताज होटल तक की सड़कों को दुरुस्त कर उन्हें लाइट और फूलों से सजाया जाएगा।
इसके अलावा राजभवन रोड, स्मार्ट रोड, स्टेट हैंगर रोड, पॉलिटेक्निक से भारत माता चौराहा तक नए पौधे लगाए जाएंगे, जिस पर करीब 90 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, मिंटो हॉल से मालवीय नगर, रोशनपुरा से पीएचक्यू, एयरपोर्ट एप्रोच रोड और कंट्रोल रूम से मालवीय नगर तक की सड़कों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य किया जाएगा।
राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को व्यापक रूप से संवारा जाएगा। व्यू कटर, एप्रोच रोड, बोर्ड और शेड के नवीनीकरण पर 71 लाख रुपये खर्च होंगे। एयरपोर्ट से बोर्ड ऑफिस तक की सड़क पर गमले, फूल और सजावट पर 73 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। नानके पेट्रोल पंप से कमला पार्क तक सड़क की रिपेयरिंग और सौंदर्यीकरण पर 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगर निगम चार इमली पार्क, संयम विहार पार्क, कीर्ति स्तंभ, कुदसिया पार्क, भोज सेतु पर फर्श, रेलिंग और पेंटिंग का कार्य करेगा, जिस पर 84 लाख रुपये खर्च होंगे। इकबाल मैदान और मोती मस्जिद रोटरी की मरम्मत और रंगाई-पुताई पर 60 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा गोहर महल, बोट क्लब, वन विहार, सेल्फी पार्क, मैनिट से भदभदा स्क्वायर, बिट्टन मार्केट से सुभाष स्कूल, रानी कमलापति स्टेशन से बोर्ड ऑफिस और अहमदपुर ब्रिज से होशंगाबाद रोड तक मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
Published on:
29 Jan 2025 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
