Good News: मप्र के 15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, आयुष्मान जैसी सुविधा देगी प्रदेश सरकार, योजना पर अंतिम दौर का मंथन जारी..।
Good News: मध्यप्रदेश के 15 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिए आयुष्मान कार्ड जैसी स्वास्थ्य सुविधा योजना ला रही है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को 5-10 लाख रूपए का कैशलेस इलाज मिलेगा। योजना के लिए कर्मचारियों के वेतन से कुछ अंशदान काटा जाएगा और बाकी का पैसा सरकार मिलाएगी। बताया जा रहा है कि योजना लगभग तैयार है और अब इस पर आखिरी दौर का मंथन चल रहा है।
बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना की तरह प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बीमा योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत कर्मचारियों के वेतन न पेंशन में से कुछ अंगदान 250-100 रूपए मासिक लिया जाएगा और बाकी राशि सरकार लगाएगी। इस योजना के तहत कर्मचारियों को 5-10 लाख रूपए तक का कैशलस इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश व प्रदेश के बाहर के निजी अस्पतालों से अनुबंध किया जाएगा।
संविदा, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नियमित, विनियमित, नगर सैनिक, कार्यभारित, राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर और कोटवार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले पाएंगे। मध्यप्रदेश में इन कर्मचारियों की संख्या 15 लाख से अधिक है।