
CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक तांत्रिक की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं और इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वारदात की वजह तांत्रिक के द्वारा परिवार की एक महिला को बैड टच करना सामने आया है। वारदात में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। तांत्रिक की लाश भी अभी बरामद नहीं हो पाई है और पुलिस उशकी भी तलाश कर रही है।
24 जुलाई को संजीव नगर थाने में कमलेश पटेल नाम के शख्स ने आकर अपने भाई हलधर पटेल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। कमलेश ने बताया था कि उसका भाई हलधर 20 जुलाई को सांई कॉलोनी में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के साथ नेपाल जाने के लिए निकला था लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल लगातार बंद जा रहा है और उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो विश्वकर्मा परिवार की भूमिका संदिग्ध होने पर राजा विश्वकर्मा और उसकी पत्नी सुमन को पूछताछ के लिए संजीवनी नगर थाने बुलाया। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया।
राजा विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। एक साल से उसकी पत्नी सुमन की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। सुमन को लगा कि उस पर किसी ने तंत्र क्रिया की है। उसके ऊपर प्रेत बाधा है। उसने अपने जान-पहचान वालों से इस बारे में चर्चा की तो शाही नाका में रहने वाले हलधर पटेल के बारे में पता चला कि वो तंत्र क्रिया करता है। सुमन बिना घरवालों को बताए जुलाई में तांत्रित हलधर के घर गई जहां हलधर ने उसे ठीक करने का भरोसा दिया लेकिन शर्त रखी की जब वो तंत्र क्रिया करेगा तो सुमन और उसके अलावा कोई तीसरा नहीं होना चाहिए। सुमन तैयार हो गई और इसी का फायदा उठाकर एक दिन हलधर ने सुमन को बेड टच किया।
शुरुआत में सुमन को लगा कि तांत्रिक उसकी बेहतरी के लिए उसे टच कर रहा है लेकिन 16 जुलाई को जब तांत्रिक ने मर्यादा लांघी तो सुमन ने उसके घर जाना छोड़ दिया। इसके बाद तांत्रिक हलधर ने उसे धमकाया कि अगर बीच में पूजा छोड़ी तो परिवार में किसी की मौत हो सकती है। इससे सुमन डर गई और उससे मिलने के लिए तैयार हो गई। इस बार भी तांत्रिक ने उसे बैड टच किया तो सुमन ने पति राजा को पूरी बात बता दी। पति-पत्नी में इसी बात को लेकर बहस हो रही थी तभी उनकी बेटी और 17 साल के नाबालिग बेटे ने पूरी बात सुन ली।
तांत्रिक की टेंशन को जड़ से मिटाने के लिए राजा ने सुमन व बच्चों के साथ मिलकर तांत्रिक हलधर की हत्या की प्लानिंग रच डाली। राजा ने अपने दोस्त आशीष सोनी को भी अपने प्लान में शामिल कर लिया। प्लानिंग के तहत नेपाल जाने का कहकर सभी लोग हलधर को घर से लेकर निकले और बरगी में एक ढाबे पर खाना खाया फिर धूमा होते हुए जैसे ही कार चरगवां के पास पहुंची तो राजा ने पीछे से हलधर के गले पर चाकू से हमला किया और नाबालिग बेटे व आशीष ने हलधर का गला दबाया। जब हलधर मर गया तो सबने मिलकर उसकी लाश को जुनेज नदी के पुल से नीचे फेंक दिया और वापस लौट आए। पुलिस ने राजा उसकी पत्नी सुमन व बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आशीष अभी भी फरार है, नदी में फेंकी गई हलधर की लाश भी अभी पुलिस को नहीं मिली है।
Updated on:
14 Aug 2024 05:56 pm
Published on:
14 Aug 2024 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
