Milk Price दूध के बढ़े हुए दाम बुधवार से ही लागू हो जाएंगे।
Milk Price in MP Sanchi Milk Price Hike in MP: एमपी में दूध फिर महंगा हो गया है। दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति किलो की वृद्धि की गई है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने अपने सांची दूध की कीमतें बढ़ाईं हैं। सांची दूध के बढ़े हुए दाम बुधवार से ही लागू हो जाएंगे। दुग्ध संघ ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सांची दूध के पैकेटों पर प्रकाशित पुरानी कीमतों को रद्द माना जाएगा।
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के सांची ब्रांड के दूध के दाम बढ़ गए हैं। बुधवार यानि 17 जुलाई से सांची का फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का एक लीटर का पैकेट 65 रुपए में मिलेगा। सांची का लोकप्रिय चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट 51 रुपए में मिलेगा। हालांकि सांची के 180 एमएल डीटीएम की दरें पूर्ववत बनी रहेंगी।
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध की नई दरों की मंगलवार को घोषणा की। बुधवार से प्रभावशील नई दरों के अनुसार सांची का 63 रुपए में मिलनेवाला एक लीटर गोल्ड दूध 65 रुपए में मिलेगा। इस प्रकार फुल क्रीम दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि की गई है।
एमपी स्टेट डेयरी कोआपरेटिव फेडरेशन भोपाल के प्रबंध संचालक द्वारा जारी आदेश के संबंध में सभी सांची दूध विक्रेताओं को इस बारे में बता दिया गया है। दुग्ध संघ ने कहा है कि परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेटों पर छपी पुरानी दरें रद्द समझी जाएंगी। अग्रिम कार्ड उपभोक्ताओं को दूध के भाव के अंतर की राशि भी जमा करनी होगी।
दुग्ध संघ के सांची ब्रांड के सभी प्रकार डायमंड दूध, फुल क्रीम दूध (गोल्ड), स्टेंडर्ड दूध (शक्ति), टोंड दूध (ताजा), डबल टोंड दूध (स्मार्ट), चाय स्पेशल दूध के दामों में वृद्धि की गई है।