भोपाल

नागरिकता साबित करने वाली महिला पर FIR, सभी दस्तावेज थें फर्जी

MP News: राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के खिलाफ पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से नागरिकता साबित करने के मामले में एफआइआर दर्ज की है।

less than 1 minute read
Oct 03, 2025
MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)

MP News: राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के खिलाफ पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से नागरिकता साबित करने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। आरोपी महिला की पहचान आशा जाटव के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। टीआइ संजय सोनी ने बताया कि आशा ने कुछ समय पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान उसने पहचान से जुड़े कई दस्तावेज प्रस्तुत किए। जांच में ये सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। पुलिस ने जब उसके बताए पते की पुष्टि की तो गांव के सरपंच ने कहा कि वह इस गांव की निवासी नहीं है।

ये भी पढ़ें

नागरिकता साबित करने के लिए दिखाने होंगे दस्तावेज, इन 11 डाक्यूमेंट को रखें अपने पास

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल

जांच में यह सामने आया है कि वह जिस स्कूल का नाम उसने बताया था, वहां के प्राचार्य ने भी उसकी पढ़ाई की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। पूरी पड़ताल में सामने आया कि महिला ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने नर्मदापुरम के एक युवक से शादी भी की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है। महिला की तलाश की जारी है।

इन 11 दस्तावेज को रखें अपने पास

  • कर्मचारी हैं तो दिखाना होगा पहचान पत्र
  • संस्था, पोस्ट ऑफिस, बैंक, एलआईसी द्वारा जारी पहचान पत्र
  • प्राधिकृत एजेंसी का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • विश्वविद्यालय व बोर्ड से जारी शिक्षा संबंधी अंकसूची, प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • वन अधिकारी प्रमाण पत्र
  • एसटी, एसी, ओबीसी या कोई और जाति प्रमाण पत्र
  • नेशनल रजिस्टर सिटीजन
  • परिवार का पंजीयन
  • सरकार द्वारा जमीन, मकान का प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें

अगले 24 घंटे के अंदर ‘अतिभारी बारिश’, 17 जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

Published on:
03 Oct 2025 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर