सभी दल एक दूसरे को घेरने की फिराक में है ऐसा बताया जा रहा है...
(भुवनेश्वर): ओड़िशा विधान सभा का शीतकालीन सत्र 16 नवम्बर से शुरू होगा। यह 15 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान की महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। कुछ विधेयक भी पारित किए जाएंगे। जनता को आशा है कि सदन के शीतकालीन सत्र में जनता से जुडे मुद्यों और राज्य के विकास पर चर्चा की जाएगी। पर सभी राजनीतिक दलों की रणनीति इसके उलट है।
सभी दल एक दूसरे को घेरने की फिराक में है ऐसा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सत्तादल ने केंद्र पर निशाना साधने के लिए रणनीति बनाई है। आयुष्मान भारत और खाद्यसुरक्षा गारंटी को ओड़िशा द्वारा खारिज़ किये जाने पर बीजेपी नवीन सरकार को घेरेगी। केंद्रीय योजनाओं का धन व्यय न कर पाना भी मुद्दा होगा। बीजेपी विधायक दल के नेता केवी सिंह देव ने बताया कि उनका दल राज्य सरकार के प्रति आक्रामक रहेगा। कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक तारा प्रसाद वाहिनीप्ति ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार को उनकी पार्टी मुद्दों पर दबाव बनाऐगी।