Bijapur Naxal Surrender: बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता सामने आई है। बता दें की अबूझमाड़ की ऐतिहासिक मुठभेड़ में नक्सली चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।
Bijapur Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता सामने आई है। बता दें की अबूझमाड़ की ऐतिहासिक मुठभेड़ में नक्सली चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को बीजापुर जिले के अलग-अलग एरिया कमेटी में सक्रिय 24 नक्सलियों ने संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर कुल ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था।
बीजापुर पुलिस के अनुसार, सभी नक्सली अचानक जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे और सरेंडर की इच्छा जताई। आनन-फानन में एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया को बुलाया और इन सभी को सार्वजनिक रूप से पेश किया।
वही आपको बता दें कि इन 24 नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था। इनमें डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है, जो बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। राकेश पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था। समर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।