Breaking News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं।
IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 5 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, जिसे डिफ्यूज करते वक्त यह धमाका हुआ है। यह पूरा मामला तर्रेम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह चिन्नागेलूर CRPF कैम्प से जवानों की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला। सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा। जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए। आईईडी ब्लास्ट (IED Blast In Bijapur) में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। यहां घायलों का उपचार किया गया। जिसके बाद उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।
मौके पर ही घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है। सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था।