7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxalites Surrendered In Dantewada: 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति सहित 4 ने किया सरेंडर, इन बड़े वारदातों में थे शामिल…

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर माओवादी पति-पत्नी रीजनल कंपनी नंबर दो के सदस्य थे...

2 min read
Google source verification
Naxalites Surrendered In Dantewada

Naxalites Surrendered In Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन महिला नक्सलियों और एक पुरुष नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। बता दें कि लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सली दंपती समेत कुल चार नक्सलियों ने आज एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है।

कुल 20 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पित माओवादी दंपति हुंगा तामो और आयती ताती, रीजनल कंपनी नंबर 02 के सदस्य के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके साथ ही उत्तर सब जोनल ब्यूरो की राजनीतिक टीम की सदस्या देवे वंजाम पर 3 लाख रुपए और क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की पूर्व अध्यक्ष माड़वी आयते पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

इन मुठभेड़ों में थे शामिल

बताया जाता है कि ये नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। एसपी गौरव रॉय का कहना है कि सरेंडर के बाद इन्हें शासन की ओर से पुनर्वास नीति का लाभ दिलाया जाएगा। बता दे की छत्तीसगढ़ और (Naxalites Surrendered In Dantewada) तेलंगाना के सीमावर्ती इलाको में हुए मुठभेड़ों में ये शामिल रहे है।

यह भी पढ़े: Naxal News: नक्‍सलियों के गढ़ में जवानों ने किया कब्जा, MP-CG बॉर्डर में खोले गए 7 नए सुरक्षा कैंप

Naxalites Surrendered In Dantewada: माओवादी विचारधारा से थे परेशान

राय ने बताया कि पड़ोसी सुकमा जिले के रहने वाले इन चारों लोगों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई है और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि माओवादी विचारधारा से परेशान होकर सभी ने मुख्यधारा में लौटने के लिए सरेंडर किया है। जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनके खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। यह कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।

Naxalites Surrendered: अब तक 872 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस के मुताबिक इसके साथ ही जून 2020 में शुरू किए गए 'लोन वर्राटू' (स्थानीय गोंडी बोली में बोले जाने वाला शब्द जिसका अर्थ है अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा में 872 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि एक दंपति समेत चार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग