Bijnor Accident News: यूपी के बिजनौर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bijnor Accident News: बिजनौर-बदायूं हाईवे पर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार सवार युवक दाबत खा कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार बिजनौर-बदायूं हाइवे स्थित गांव कठौली के पास पहुंची। तभी उनकी कार के आगे एक गन्ना से भरा टैक्ट्रर आ गया। जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित कर सड़क किनारे खंदी को पार करते हुए तेज रफ्तार के साथ एक खाली पड़े खेत में पलट गई। हादसे में कार चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।