Bijnor DM: यूपी के बिजनौर की नई डीएम जसजीत कौर ने जिला महिला चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं जांची। इस दौरान 6 डॉक्टर और 17 पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित मिले।
Bijnor DM News: बिजनौर डीएम जसजीत कौर ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 डॉक्टर सहित 17 पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। मरीजों ने भोजन गुणवत्तापरक न मिलने की शिकायत की, जिसमें डीएम ने जांच एवं सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम जसजीत कौर ने वार्डों में भर्ती महिलाओं से बातचीत की और उनका हाल चाल भी जाना।
महिला मरीजों द्वारा खाने की गुणवत्ता असंतोषजनक बताए जाने पर उन्होंने खाने की गुणवत्ता की जांच कर मानक के अनुरूप उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि एसएनसीयू में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ायें ताकि नवजात शिशुओं की समुचित रूप से देखभाल की जा सके। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराए।