बिजनोर

बिजनौर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का आगाज, डीएम ने किया शुभारंभ, बोलीं- हर बच्चा शिक्षा का हकदार

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया और बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
बिजनौर में 'स्कूल चलो अभियान' का आगाज

School Chalo Abhiyan launched in Bijnor: बिजनौर में आज ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में इंदिरा बाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा और बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हर बच्चे का नामांकन हो अनिवार्य- डीएम

इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए कि जिले के हर बच्चे का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे आसपास के बच्चों के अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।

उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने समां बांध दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, डिक्शनरी और पानी की बोतलें वितरित कर शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने बरेली से किया अभियान का लाइव शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली से वर्चुअली इस अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही बरेली के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

शिक्षा की नई रोशनी, हर बच्चा स्कूल पहुंचे

बिजनौर प्रशासन की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। इस अभियान के तहत हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।

Also Read
View All

अगली खबर