बिजनोर

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति हत्या, जंगल ले जाकर मारी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक पेंटर की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक की पत्नी का प्रेम संबंध आरोपी से था।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति हत्या..

Bijnor Crime News: बिजनौर जिले के थाना किरतपुर क्षेत्र में एक पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फारूक के रूप में हुई है, जो मोहल्ला ढोलकियान का निवासी था। रविवार की देर शाम बुडगरी के जंगल में फारूक का शव गोली लगी अवस्था में पाया गया।

मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत

मृतक के बड़े भाई नईम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फारूक को मेहरबान और उमर नाम के दो युवक अपनी मोटरसाइकिल पर ले गए थे। इसके बाद दोनों युवकों ने फारूक को जंगल में ले जाकर गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। मृतक की पत्नी का एक आरोपी उमर से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फारूक 5 भाइयों में चौथे नंबर पर था। पहले वह पिकअप चलाता था, लेकिन कुछ समय से वह पेंटर का काम कर रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं, जिनमें एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी शामिल हैं।

परिवार ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पोस्टमार्टम के बाद, फारूक के परिवार ने नम आंखों से उसे सुपुर्द-ए-खाक किया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या के कारण और आरोपी की पहचान की जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर