बीकानेर

Bikaner Crime : भूमि विवाद में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने ससुर, देवर और अन्य पर लगाया आरोप

Bikaner Crime : बीकानेर में जमीन विवाद की रंजिश में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का गंभीर मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
प्रतिकात्मक फोटो

Bikaner Crime : जमीन विवाद की रंजिश में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने ससुर, देवर, बेटी, जंवाई और नाणदे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। 17 नवंबर को आरोपी उसके घर आए और जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। पीड़िता के मना करने पर उसकी बेटी को बाहर कर कमरे को बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें

Bikaner News : बीकानेर को मिले तोहफे ही तोहफे, म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ का बनेगा आरओबी

इसके बाद आरोप है कि ससुर, देवर, जंवाई और नाणदे ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने घटना के दौरान मोबाइल फोन से अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। जिससे उसे ब्लैकमेल करने की आशंका है।

मेडिकल व बयान की प्रक्रिया पूरी

मामले की जांच कर रहे सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का बयान लिया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। शनिवार को पीड़िता के 164 के बयान अवकाशकालीन न्यायालय में दर्ज कराएं जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Panchayat Elections : घूंघट-बुर्के हटाकर देखे जाएंगे महिलाओं के चेहरे, चुनाव आयोग की गाइडलाइन जारी

Published on:
27 Dec 2025 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर