Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षा विभाग के कार्यालय 31 मार्च तक अवकाश के दिन भी खुलेंगे।
Rajasthan News : राजस्थान में वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म एवं स्कूल बैग की सहायता राशि जमा कराने के लिए शिक्षा विभाग के कार्यालय 31 मार्च तक अवकाश के दिन भी खोलने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते विद्यार्थियों के खाते में राशि जमा हो सके।
सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों एवं कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) एवं स्कूल बैग की सहायता राशि 800 रुपए प्रति विद्यार्थी डीबीटी करनी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसका उद्घाटन 28 मार्च को करेंगे। यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) एवं स्कूल बैग की सहायता राशि की डीबीटी के लिए बिल जनरेट कराने का कार्य पीईईओ स्तर से किया जाएगा।