7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Diwas : 30 मार्च को क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस ? किन 6 शहरों में होंगे भव्य कार्यक्रम, जानें पूरा ब्योरा

Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस 30 मार्च को मनाया जाएगा। पर राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें। इस अवसर प्रदेश के 6 शहरों में जबरदस्त और भव्य कार्यक्रम होंगे।

2 min read
Google source verification
Why is Rajasthan Diwas Celebrated on 30 March Know in which 6 Cities Grand Events

Rajasthan Diwas : भजनलाल सरकार, राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) पर प्रदेश के 6 शहरों में जबरदस्त और भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 5 कार्यक्रम जयपुर से बाहर और 2 कार्यक्रम जयपुर में होंगे। अब सबके जेहन में एक सवाल है कि राजस्थान दिवस क्यों मनाया जाता है? राजस्थान दिवस मनाने के पीछे बड़ी वजह यह है कि 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था। तब से 30 मार्च को राजस्थान के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विलय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुख्य भूमिका रही थी। राजस्थान का शाब्दिक अर्थ है ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि आज़ादी से पूर्व यहां कई राजाओं और सम्राटों ने राज किया था। राजस्थान को पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था। सभी को मिलाकर कुल 19 रियासतों के गठन से राजस्थान बना था।

प्रदेश के 6 शहरों में होंगे राज्यस्तरीय 7 कार्यक्रम

भजनलाल सरकार इस बार राजस्थान दिवस बेहद जोर-शोर से मनाएगी। प्रदेश के 6 शहरों में राज्यस्तरीय 7 कार्यक्रम होंगे। जिनमें 5 कार्यक्रम जयपुर से बाहर और 2 कार्यक्रम जयपुर में होंगे।इस बार राजस्थान दिवस 30 मार्च, 2025, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Diwas : रन फॉर फिट राजस्थान पर खर्च होंगे एक करोड़ रुपए, उठे सवाल

छह जिलों के नाम जानिए

राजस्थान दिवस के लिए प्रदेश के जिन जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे उसमें जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, भीलवाड़ा और कोटा शामिल हैं।। खास बात यह है कि इस बार से राजस्थान दिवस नव संवत् के दिन ही मनाया जाएगा। 25 मार्च यानि कल मंगलवार से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें :Good News : जयपुर से हवाई सफर हुआ सस्ता, हवाई किराए में आई 25-50 फीसदी कमी

कल से इन जिलों में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम

25 मार्च - बाड़मेर में महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन करवाएगा।
26 मार्च - बीकानेर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन होगा।
27 मार्च - भरतपुर में ग्रामीण विकास विभाग गरीब एवं अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम करेगा।
28 मार्च - भीलवाड़ा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग सुशासन समारोह आयोजित करेगा।
29 मार्च - कोटा में युवा एवं रोजगार उत्सव होगा।
30 मार्च - जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
31 मार्च - जयपुर में ही निवेश उत्सव मनाया जाएगा। अभी जगह तय नहीं।

यह भी पढ़ें :RTE Admission : राजस्थान में प्रवेश के लिए 25 मार्च से होंगे आवेदन, जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी

जयपुर में उत्सव की शुरुआत

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर में तीन मंदिरों में विशेष प्रार्थना व सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग की ओर से जयपुर में श्री जगत शिरोमणि मंदिर आमेर, काले हनुमान जी मंदिर और चाँदनी चौक स्थित श्री बृज निधि मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें :राजस्थान दिवस : इस बार 7 दिन तक आयोजित होंगे कार्यक्रम, ये 19 अहम घोषणाएं कर सकती है भजनलाल सरकार