बिलासपुर

Bilaspur News: रेलवे स्टेशन के 18 दुकानदारों को अपनी बात रखने का मिलेगा मौका… दुकान खाली करने का जारी हुआ था नोटिस

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बुधवारी बाजार में स्थित 18 दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है।

less than 1 minute read

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बुधवारी बाजार में स्थित 18 दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस 15 अक्टूबर को दिया गया था, जिसमें दुकानदारों को सात दिन के भीतर अपनी दुकानें खाली करने का अवसर दिया गया है।

Bilaspur News: आज शाम 5 बजे तक अपनी बात रखने का मौका

Bilaspur News: नोटिस की मियाद 21 अक्टूबर को समाप्त होगी, जिसके बाद रेलवे प्रबंधन इन दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई करेगा। ऐसे में सोमवार की शाम 5 बजे तक व्यापारियों को रेलवे द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस जिसमें दुकानों को क्यो न तोड़े इस पर व्यापारियों को अपने पक्ष रखना है।

Bilaspur News: दरअसल 469 करोड़ रुपए की लागत से बिलासपुर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य चल रहा है, और यह प्रोजेक्ट शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। रेलवे प्रबंधन ने पहले ही दुकान संचालकों को इस संबंध में अवगत कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली नहीं किया है। इस बीच सोमवार शाम 5 बजे तक सभी 18 दुकानदारों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया है। ऐसे में री-डेवलपमेंट के आड़ में आने वाले इन दुकानों को खाली कराने में रेलवे प्रबंधन जुटा हुआ है।

पक्ष सुनने के बाद लेंगे निर्णय

रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने बताया कि व्यापारियों के पक्ष को सुनने के बाद राज्य संपदा अधिकारी नोटिस के जवाब पर निर्णय लेंगे। दुकानदारों की स्थिति, उनके कारोबार, और इस पुनर्विकास परियोजना के प्रति उनकी चिंताओं को समझकर आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के अवसंरचना में सुधार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Published on:
21 Oct 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर