Bilaspur Road Accident: बेमेतरा से 5 किलोमीटर दूर जिला जेल के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए...
Bilaspur Road Accident: बेमेतरा से 5 किलोमीटर दूर जिला जेल के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, इसमे एक महिला भी शामिल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रायपुर रेेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर बेमेतरा-सिमगा मार्ग में रविवार को दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 1 महिला समेत 6 लोग घायल हो गए।
तिफरा निवासी वाहन चालक सूरजपाल पिता देवदत्त पाल 35 वर्ष, देवदत्त पाल पिता स्व. काशीराम 51 वर्ष, मिलापा पाल पति देवदत्त पाल 48 वर्ष, डिगेश पाल पिता कृष्णा पाल 8 वर्ष निवासी सकर्रा, कृष्णा पाल पिता स्व. सुखदेव 29 वर्ष निवासी सकर्रा एवं सुंदरपाल पिता स्व. छोटेलाल 35 वर्ष निवासी सकर्रा शामिल हैं।
सभी घायलों को राहगीरों की मदद से 108 वाहन द्वारा जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को रायपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार ग्राम सिंहदी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। यहां से वापस तिफरा बिलासपुर लौट रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पटल गई।