
Road Accident: भिलाई जिले की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (22) का इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसे में घायल ऋचा का रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था जहां शनिवार रात 2 बजे उसने अंतिम सांस ली। बेटी की मौत से परिजनों में शोक की लहर है।
वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। फिलहाल ऋचा के घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
CM साय ने ऋचा कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ खाना के लिए जा रही थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। इस बीच वापसी के दौरान दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया।
घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। जहां कार 5-6 बार पलटी और सीधे पेट्रोल पंप के बोर्ड से टकराकर रुकी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ऋचा ने गेट खोलकर कूदने की कोशिश की थी, लेकिन कार स्पीड में इतनी बार पलटी की वो हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी।
बताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी। दुर्घटना इतनी तेज थी कार टोटल लॉस कंडीशन में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब भी थी। कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है।
इस हादसे में ऋचा कौशिक (BJP Mahila Morcha president’s daughter dies) की मौत हो गई। वहीं क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं।
ऋचा कौशिक को उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाया गया, सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान ही उनका ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई थीं। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
फिलहाल ऋचा के शव को रायपुर से भिलाई लाया जा रहा है। यहां हाउसिंग बोर्ड स्थित पुराने घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। यहां सारी रस्में निभाने के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाए। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं भी पहुंचेंगे।
Updated on:
16 Mar 2025 11:45 am
Published on:
16 Mar 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
