CG Fraud: पीड़ित ने आरोपी से कहा कि एप में जो 67 लाख दिख रहे है उससे ही 16 लाख माइनस कर बचत की रकम दे दे।
CG Fraud: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एप के माध्यम से ज्यादा कमाई के लालच में पड़ कर रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी 21 लाख की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने ठगी की शिकायत साइबर रेंज थाने में की है। पुलिस के अनुसार श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी उदय कुमार पिता लालदेव सिंह (63) एसईसीएल रिटायर्ड कर्मचारी है। माह भर पूर्व वाट्सएप नबर पर ट्रेडिंग से जुड़ा एक काल आया।
फोनकर्ता अमीन ने शेयर मार्केट में रुपए लगाने पर कुछ ही दिनों में करोड़पति बनने का झांसा देकर एक लिंक पर ड्रायकुस डाट काम भेजा। शातिर साइबर ठग ने लिंक से ट्रेडिंग एप को डाउन लोड करवाया। आईपीओ व अन्य शेयर में रुपए लगाने को कहा, रिटायर्ड कर्मचारी ने विभिन्न शेयर में अपने 21 लाख 35 हजार से अधिक रुपए इन्वेस्ट कर दिया। एप के माध्यम से लगाए रुपए का इन्वेस्ट करने पर 67 लाख रुपए की इन्कम दिखाने लगा।
67 लाख रुपए इन्कम दिखाने पर पीड़ित ने कुछ राशि विड्राल करने का प्रयास किया लेकिन रुपए खाते में नहीं आने पर एप में दिए टोल फ्री नबर पर बात करने पर पता चला किरुपए निकालने के लिए 16 लाख रुपए देना होगा। पीड़ित ने आरोपी से कहा कि एप में जो 67 लाख दिख रहे है उससे ही 16 लाख माइनस कर बचत की रकम दे दे। साइबर ठग पीड़ित उदय कुमार सिंह को 16 लाख भेजने का दबाव बनाने लगा।
सीएसपी निमितेश सिंह का कहना है कि पीड़ित ने ट्रेडिंग एप के माध्यम से 21 लाख 35 हजार की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर साइबर थाने में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।