Diarrhea Outbreak in CG: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है। रतनपुर, मस्तूरी और बिल्हा में डायरिया के 25 से अधिक लोग प्रभावित हैं। रतनपुर, बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र में डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Diarrhea Outbreak in Bilaspur: बिलासपुर जिले में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 से ज्यादा भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। इधर रविवार को बिल्हा क्षेत्र के कर्मा व मदनपुर गांव में भी 25 से ज्यादा नए मरीजों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। गांवों के अस्पतालों में तो मरीजों की भीड़ लग ही रही, जिला अस्पताल व सिम्स में भी मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की लंबी कतार लग रही है।
रतनपुर क्षेत्र में पिछले 10 दिन में 80 से ज्यादा डायरिया पीड़ित मिल चुके। वर्तमान में यहीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। दूसरी ओर बिल्हा क्षेत्र स्थिति दो गांवों कर्मा व रतनपुर में रविवार को 25 से ज्यादा नए मरीज मिले। ज्यादातर मरीजों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उप-मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री अरुण साव रविवार को रतनपुर सामुदायिक अस्पताल डायरिया पीड़ित मरीजों से मिलने पहुंचे। उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इस बीच साव ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली और इलाज में कोई कसर नहीं रखने को कहा।
डायरिया को लेकर जिले भर के समस्त सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा मितानिनों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में डोर टु डोर जाकर मरीजों की पहचान करें और उन्हें दवाएं दें।