बॉलीवुड

88 साल के Dharmendra को जिंदगी में इस बात का है पछतावा, फोटो शेयर कर जताया अफसोस

Actor Dharmendra News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को 88 साल की उम्र में एक बात का बड़ा पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का अफसोस भी जताया है।

less than 1 minute read
Apr 29, 2024
घर्मेंद्र को अपने जीवन में एक बात का है बहुत अफसोस

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने आज, 29 अप्रैल को एक्स (पहले ट्विटर) पर तड़के सुबह 2:27 बजे एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने अफसोस जताया है। इससे साफ लग रहा है कि 88 साल के धर्मेंद्र को अपने जीवन में अब इस एक बात पर पछतावा हो रहा है।

धर्मेंद्र को माता-पिता को लेकर है ये अफसोस

धर्मेंद्र ने अपने अकाउंट से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्टर काफी यंग दिख रहे हैं। फोटो में धर्मेंद्र के साथ उनके पिता और बड़े बेटे सनी देओल नजर आ रहे हैं। इसके साथ धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'काश! मां-बाप को और वक्त दिया होता!' इससे साफ जाहिर है कि धर्मेंद्र अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी में अपने माता-पिता को ज्यादा वक्त नहीं दे पाए हैं, जिसका अब उन्हें पछतावा हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन से रोमांटिक रिश्ता, बनना चाहते थे CA पर बन गए बॉलीवुड स्टार, पहचाना कौन?

यहां देखें एक्टर धर्मेंद्र की वायरल पोस्ट

धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट

धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म इसी साल 2024 में आई थी। इस फिल्म का नाम है 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'। इससे पहले धर्मेंद्र रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे। इसमें उन्होंने रणवीर के दादा का रोल निभाया था।

Also Read
View All

अगली खबर